Vistaar NEWS

भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, हिंदू संगठनों में आक्रोश, थाने के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

Stone pelting during ganesh visarjan in bhopal

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना से तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने विसर्जन जुलूस पर पथराव किया. इस घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है और वे पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश

ये पूरा मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की घटना के बाद हिंदू समाज के लोग गौतमनगर थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और धरने पर बैठे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल हिंदू संगठनों के लोग अपनी मांग पर अड़े हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को आएंगे एमपी, धार में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे

पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग

प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठनों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. धरने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बैठे हैं और वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. आरोप है कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अचानक विशेष समुदाय के 5-6 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल, पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना से राजधानी में तनाव की स्थिति बन गई है.

बुरहानपुर में भी हुआ था बवाल

इसके पहले, बुरहानपुर में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव की घटना के बाद हालात बिगड़ गए. आरोप है कि उपद्रवियों ने कई घरों में घुसकर मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version