Vistaar NEWS

Bhopal: कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज, एम्स में टास्क फोर्स गठित, 20 बिस्तरों वाला वार्ड तैयार

Bhopal AIIMS (file photo)

भोपाल एम्स (फाइल फोटो)

Bhopal News: देश में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट से कोविड-19 (Covid-19) के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. वहीं भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) में कोरोना से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

20 बिस्तरों वाला वार्ड तैयार

कोरोना से निपटने के लिए भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में 20 बिस्तरों वाला इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया है. इस वार्ड में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा. इसमें वेंटीलेटर और दूसरे जरूरी उपकरण लगाए गए हैं. इसके साथ ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल, जेपी अस्पताल और दूसरे हॉस्पिटल को सतर्क रखा गया है. किसी डॉक्टर्स और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

इंदौर में कोरोना के 2 नए केस मिले

इंदौर में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीज इंदौर के रहने वाले हैं. इसमें से एक 72 साल की महिला हैं और दूसरा मरीज 25 साल का है. दोनों को घर पर ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 6 मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांची जा रही है. दोनों किन-किन लोगों के साथ संपर्क में आए है. कहां-कहां ट्रैवल करने गए, ये खंगाला जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को आएसोलेशन में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mahya Pradesh में बर्तन, सर्पदंश के बाद अब डस्टबिन घोटाला, 400 रुपये के डस्टबिन 1,300 रुपये में खरीदे गए

कोरोना से 11 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,047 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज केरल में 430 हैं. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है. इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश शामिल हैं. देश में कोरोना के अबतक 4 वैरिएंट मिल चुके हैं, इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं.

Exit mobile version