Vistaar NEWS

भोपाल में चोरी की अजीबोगरीब वारदात, कुत्तों को मीट खिलाया, 1 घंटे में की 18 लाख की चोरी

In Bhopal, thieves fed meat to dogs and stole 18 lakh rupees in one hour.

भोपाल: सूरज नगर स्थित घर जहां चोरी हुई

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चोरों ने कुत्तों को मीट खिलाकर एक घंटे में 18 लाख की चोरी कर ली. बदमाश फरार हैं, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर स्थित पॉश कॉलोनी सूरज नगर से दिमाग घुमा देने वाला चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक सीनियर वकील के सूने घर को निशाना बनाते हुए 18 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने समेत नकदी की चोरी कर ली. घटना 25 और 26 दिसंबर की रात की बताई जा रही है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वकील का परिवार इलाज के लिए इंदौर गया हुआ था.

लोडर में चोरी का सामान भरकर ले गए

चोरी की वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया. रात करीब 1.15 बजे पहले एक बदमाश आया तो कुत्तों ने भौंकना शुरू किया. इस पर बदमाश ने मीट के टुकड़े डाल दिए. कुत्ते इसे शांति से खाने लगे. चोरों ने अगले दो घंटों तक घर की रेकी की. इस दौरान दोनों कुत्तों को कुछ ना कुछ खाने के लिए देते रहे. रात 3.13 बजे इसी मौके का फायदा उठाकर चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए.

लगभग रात 3.17 बजे चोर ताला तोड़कर घर में दाखिल हो गए. रात 3.39 बजे वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर के पास खड़े लोडर में चोरी का सामान भरकर चले गए. भोपाल लौटकर आए वकील और उनके परिवार को टूटे हुए दरवाजे से शक हुआ और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था.

ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो में सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, वरना उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोहेफिजा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. चोरों की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Exit mobile version