Vistaar NEWS

Bhopal: छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद केस में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 सदस्यीय कमेटी का गठन

concept_image

प्रतीकात्मक चित्र

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है. इस केस में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया जांच कमेटी का गठन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. यह जांच समिति 3-5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी. इस दौरान जांच समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट बनाएगी और फिर आयोग को सौंपेगी.

जांच समिति में ये सदस्य शामिल –

1- निर्मल कौर (जांच समिति की अध्यक्ष) (सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, पूर्व डीजीपी, झारखंड)

2- निर्मला नायक (जांच समिति की सदस्य) (अधिवक्ता, जबलपुर उच्च न्यायालय)

3 -आशुतोष पांडेय (जांच समिति की सदस्य) (अवर सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग

निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की हिंदू छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाया

पूरा मामला भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज TIT का है. कॉलेज के पूर्व छात्रों के गिरोह ने कॉलेज की हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिए. इन वीडियो के जरिए आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगे और उसकी सहेलियों को बुलाया. उनके साथ भी आरोपियों ने ऐसा ही किया.

SIT का गठन

मामला सामने आने के बाद इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है. अब तक इस मामले में तीन पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि मामले में पीड़िता और आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है. इस मामले में बागसेवनिया थाना पुलिस ने रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस के नेताओं में मंच पर बैठने को लेकर घमासान!, दिग्विजय सिंह के बाद इस नेता ने कह दी बड़ी बात

दो आरोपी गिरफ्तार

इस केस में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, बागसेवनिया थाने से ऐशबाग, जहांगीराबाद और अशोका गार्डन थाना में केस डायरी भेजी गई है.

Exit mobile version