Vistaar NEWS

Bhopal News: ‘लेक प्रिंसेस क्रूज’ रिटर्न्स! लहरों के बीच नेचर का आनंद, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बिता सकेंगे क्वालिटी टाइम

Bhopal: Lake Princess Cruise (file photo)

भोपाल: लेक प्रिंसेस क्रूज (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में ‘लेक प्रिंसेस क्रूज’ एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है. क्रूज को अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में तब्दील किया जा रहा है. बड़े तालाब में लहरों के बीच लोग अपने परिवार के साथ नेचर का आनंद ले सकेंगे.

खाने से लेकर म्यूजिक तक

दो साल के बाद बड़े तालाब में वापस रौनक लौट रही है. लेक प्रिंसेस क्रूज अब आम लोगों के लिए खोलने जा रहा है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ कई लोग बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे. डेक म्यूजिक पर बर्थडे, एनिवर्सरी को को सेलिब्रेट कर सकेंगे. खाना सीधे विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट से आएगा. क्रूज में पेंट्री में खाना गर्म करके पर्यटकों को परोसा जाएगा.

NGT ने लगाई थी क्रूज पर रोक

एनजीटी ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के चलते बड़े तालाब में क्रूज पर रोक लगा दी थी. नियमों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग क्रूज को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने जा रही है. जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे. क्रूज ना चलने से बीते दो सालों से पर्यटकों की संख्या में गिरावट हुई थी. क्रूज ना चलने से पर्यटक निराश होकर लौटे भी रहे थे. अब क्रूज के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के बनने के बाद बड़ी संख्या में बार फिर से पर्यटक वापस क्रूज का रूख करेंगे.

ये भी पढ़ें: Indore में शारीरिक शोषण के बाद युवती पर धर्मांतरण का दबाव, आरोपी बोला- दोस्त से भी संबंध बनाओ नहीं तो वीडियो वायरल करेंगे

शिकारा बोट का उठा सकेंगे लुत्फ

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ अब बड़े तालाब में शिकारा राइड का भी पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे. शिकारा बोट को तैयार किया जा रहा है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग नए नए प्रयोग कर रहा है. क्रूज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ शिकारा बोट में राइडिंग कर बड़े तालाब और भोपाल के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकेंगे.

Exit mobile version