Vistaar NEWS

Bhopal: वन विहार में 20 जनवरी से एशियाई शेरों का दीदार कर सकेंगे सैलानी, गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए हैं

Bhopal: Tourists will be able to see Asiatic lions in Van Vihar from January 20

भोपाल: 20 जनवरी से वन विहार में एशियाई शेरों का दीदार कर सकेंगे सैलानी

MP News: अब सैलानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में एशियाई शेरों का दीदार कर सकेंगे. सबकुछ सही रहा तो 20 जनवरी से टूरिस्ट शेर की दहाड़ सुन सकेंगे. जूनागढ़ (Junagarh) से लाए गए शेरों का क्वारंटाइन खत्म हो गया है. इन्हें अब बाड़े में इन्हें छोड़ा जा सकता है.

गुजरात से भोपाल लाए गए थे शेर

गुजरात के जूनागढ़ के सक्करबाग के चिड़ियाघर से शेर के जोड़े को भोपाल लाया गया था. 21 दिसंबर 2024 को इन्हें वन नेशनल पार्क लाया गया था. यहां पर इन्हें 20 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था. अब क्वारंटाइन की अवधि खत्म हो गई है. डॉक्टर की निगरानी में रखे गए शेरों को बाड़े में छोड़ने की अनुमति मिलने के बाद जल्द बाड़े में छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने 18 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की, 9 को रिपीट किया गया, कद्दावर नेताओं की पसंद रखा गया ख्याल

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात के जूनागढ़ के चिड़ियाघर से एशियाई शेर लाए गए. इनमें एक मादा शेर और एक नर शेर है. वहीं मध्य प्रदेश के बाघ गुजरात भेजे जाएंगे.

16 साल का इंतजार क्यों करना पड़ा?

मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शेर और बाघों को आदान-प्रदान करने की कोशिश 2006 से चल रही थी. गुजरात ने युवा बाघों के बदले बूढ़े शेर दे रहा था. इसे मध्य प्रदेश सरकार ने मानने से इनकार कर दिया. अब 16 साल बाद NTCA की समझाइश और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहमति बन पाई.

Exit mobile version