Vistaar NEWS

MP News: जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज, शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप

Jitu Patwari

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष जीतू पटवारी

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है. पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर बिना अनुमति प्रदर्शन किया. पटवारी के अलावा प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख मुकेश नायक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.

किसानों के मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

जीतू पटवारी बुधवार (15 अक्टूबर) को अनाज की बोरी लेकर कृषि मंत्री के बंगले पर पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान भी मौजूद थे. पहले पटवारी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से काफिले के साथ बंगले तक जा रहे थे लेकिन पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से पटवारी बाद में पैदल मार्च करते हुए बंगले तक पहुंचे. उन्होंने यहां भावांतर योजना और किसानों की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन किया.

इस दौरान, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हो गई. इस झड़प में अनाज का बोरा फट गया और अनाज सड़क पर फैल गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ही शिवराज सिंह चौहान बंगले से बाहर आए और जीतू पटवारी को बंगले के अंदर ले गए. दोनों के बीच कई विषय पर बात हुई.

ये भी पढे़ं: MP News: शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर अनाज की बोरी लेकर पहुंचे जीतू पटवारी, बोले- किसानों को फसलों का भाव चाहिए

पटवारी ने कृषि मंत्री पर लगाए आरोप

जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 97 फीसदी किसानों को कर्ज में डुबो दिया. दो दिनों में 8 किसानों ने आत्महत्या की है. मैंने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि किसान आत्महत्या कर रहा है, आप प्रति बीघा 20 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर करें. उनके पास जवाब नहीं था. मैंने उनसे 100 बार समय मांगा, उन्होंने मिलने के लिए समय नहीं दिया तो मुझे आज जाना पड़ा.

Exit mobile version