Vistaar NEWS

भोपाल-विदिशा रोड पर 50 मीटर धंस गई सड़क, 20 फीट गहरा हुआ गड्ढा, मचा हड़कंप

Road caves in in Bhopal

भोपाल-विदिशा हाईवे पर सड़क धंसी

Bhopal News: भोपाल में एक बार फिर सड़क धंसने का बड़ा मामला सामने आया है. भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बने पुल का हिस्सा अचानक धंस गया. हादसे में करीब 50 मीटर तक सड़क बैठ गई, जिससे लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया.

घटना रेलवे ट्रैक से पास हुई, जिसने राजधानी में सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना भारी नुकसान हो सकता था. बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण कार्य साल 2013 में हुआ था.

सड़क की पूरी जिम्‍मेदारी MPRDC की

यह सड़क मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन आती है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्पष्ट किया है कि यह मार्ग उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. NHAI के अनुसार थाना सुखी सेवनिया क्षेत्र में बिलखिरिया की ओर से आने वाले कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से करीब 100 मीटर आगे यह हादसा हुआ है. उन्होंने साफ कहा कि इस सड़क की जिम्मेदारी पूरी तरह MPRDC की है.

ये भी पढ़ें- Bhopal: DSP के साले की मौत के मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आया, डांस करते हुए दिखाई दिए युवक

घटना के बाद कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

सड़क धंसने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को दर्शाती है. कांग्रेस ने आगे कहा कि यदि घटना के दौरान कोई गाड़ी वहां से गुजर रही होती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के 20 साल के शासन में केवल भ्रष्टाचार हुआ है.

Exit mobile version