MP News: मध्य प्रदेश में वन विभाग के संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वन विभाग ने 5 साल संविदा सेवा पूरी कर चुके कर्मियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. फॉरेस्ट फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में संविदा कर्मियों को 50 फीसदी का लाभ मिलेगा. वहीं वन विभाग के इस नोटिफिकेशन के बाद मध्य प्रदेश के एक लाख 25 हजार संविदा कर्मियों को फायदा मिलेगा.
55 वर्ष से ज्यादा ना हो उम्र
संविदा कर्मचारियों की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है, जिससे लंबे समय से सेवा दे रहे कर्मचारी इसका लाभ उठा सकेंगे. महिला संविदा कर्मचारियों को भी समान छूट और आरक्षण मिलेगा, जैसा कि नए नियमों में स्पष्ट किया गया है.
संविदा कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में ले सकेंगे हिस्सा
इस नियम-संशोधन से वन विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सेदारी का अधिकार मिल गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने सरकार और वन विभाग को धन्यवाद दिया है, क्योंकि यह लंबित मांग अब पूरी हुई है. विभागीय कामकाज में स्थिरताबढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि संविदा कर्मियों को पदोन्नति और नौकरी की पहचान मिल सकेगी.
संविदा कर्मचारियों के लिए सम्मान और सुरक्षा
यह बदलाव सिर्फ एक नौकरी-नीति सुधार नहीं है, बल्कि संविदा कर्मचारियों के लिए सम्मान और सुरक्षा का बड़ा कदम है. वन विभाग में लंबे समय से सेवा दे रहे लोगों की पीड़ा और उनकी मांगों को आखिरकार माना गया है.
