Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने बिहार के गयाजी और मधुबनी में चुनाव प्रचार किया, बोले- NDA के पक्ष में लहर है, नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे

Bihar Assembly Elections 2025: CM Mohan Yadav campaigned in Madhubani and Gaya, said Nitish Kumar will become CM again.

बिहार विधानसभा चुनाव: सीएम मोहन यादव ने गयाजी जिले की वजीरगंज विधानसभा में चुनाव प्रचार किया

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बिहार के दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया. मधुबनी के विस्फी और गयाजी जिले की वजीरगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के पक्ष में लहर चल रही है, NDA के पक्ष में लहर चल रही है. एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे और NDA भारी बहुमत से जीतेगा.

‘कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए’

मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा में सीएम मोहन यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का युग लाखों साल पुराना इतिहास अद्भुत था. भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था. केवट के साथ नौका विहार किया. वनवासी और आदिवासी सभी को साथ लेकर चले. रामराज्य के माध्यम से सभी का भला किया.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे राम के बारे में कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अस्तित्व का प्रमाण मांगते हैं. हमें सुप्रीम का धन्यवाद देना चाहिए. 56 इंच के सीने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सरकार है, आज अयोध्या में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं.

बिहार में मुख्यमंत्री का धुआंधार प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीएम मोहन यादव का धुआंधार प्रचार जारी है. इससे पहले पटना, पश्चिम चंपारण, सहरसा और मधेपुरा में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. सीएम बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. सेकंड फेस के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी और दोनों चरणों के परिणाम 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी 8 नवंबर को MP आएंगे, पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लेंगे ‘क्लास’, BJP के नैरेटिव से लड़ने की देंगे टिप्स

सीएम दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.इन चुनावों में बीजेपी को सीएम के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखा रहे हैं. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है.

Exit mobile version