Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: आज बिहार में CM मोहन यादव भरेंगे हुंकार, कटोरिया-नाथनगर समेत 3 विधानसभा सीटों में करेंगे जनसभा

cm_mohan_yadav

CM मोहन यादव

Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बचा है. दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इस चुनावी प्रचार में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव भी जुटे हुए हैं. वह बिहार में चुनावी हुंकार भर रहे हैं. आज एक बार फिर वह बिहार में एक दिन में तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बिहार में CM मोहन यादव

सबसे पहले CM मोहन यादव बांका जिले की कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. इसके बाद भागलपुर जिले की विधानसभा नाथनगर में जगदीशपुर हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह मधेपुरा जिले की आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के बीआरसी खेल मैदान मध्य विद्यालय पुरैनी आलमनगर में भी जनसभा करेंगे.

CM मोहन यादव का बिहार दौरा

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे पटना हवाई अड्डा से कटोरिया जिला बांका के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद प्रात: 10:50 बजे हाई स्कूल मैदान कटोरिया हेलीपेड पहुंचेंगे. यहां सुबह11 बजे वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसके बाद CM डॉ. मोहन यादव कटोरिया हेलीपेड से 11:45 बजे नाथनगर जिला भागलपुर के लिए प्रस्थाान करेंगे. दोपहर 12:40 बजे नाथनगर हेलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 12:50 बजे नाथनगर में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इन दोनों सभाओं के बाद दोपहर 1:40 बजे नाथनगर से आलमनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2:10 बजे आलमनगर पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 3:10 बजे पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मोंथा का असर, अगले 24 घंटे रहें सावधान, आज इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं, रिजल्ट 14 नवंबर को जारी होंगे.

Exit mobile version