MP News: बीजेपी (BJP) ने इंदौर ग्रामीण और इंदौर नगर के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इंदौर नगर से सुमित मिश्रा और इंदौर ग्रामीण से श्रवण सिंह चावड़ा को अध्यक्ष बनाया गया है. इस तरह पार्टी ने 62 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने ये नौवीं लिस्ट है.
सबसे आखिरी में इंदौर के नाम की घोषणा
अब तक बीजेपी जिला अध्यक्षों की 8 लिस्ट जारी की जा चुकी है. इससे पहले 25 जनवरी को निवाड़ी के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई थी. वहां भी अपने-अपने उम्मीदवार को जिलाध्यक्ष बनाने की होड़ थी. आखिर में टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि रहे गणेशी लाल नायक के नाम पर सहमति बनी. इंदौर में लंबे समय से खींचतान जारी थी. नामों को लेकर भी सहमति नहीं बन पा रही थी. इसी कारण इंदौर में अध्यक्षों के नाम की घोषणा में देरी हुई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए एमपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान
इस बार 62 जिला अध्यक्ष बनाए गए
धार और सागर के लिए इस बार दो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. ग्रामीण और शहर के लिए अलग-अलग बनाए गए हैं. इससे पहले यहां केवल एक ही अध्यक्ष बनाया जाता था. जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दो जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं.
बीजेपी जिला अध्यक्षों की टाइमलाइन
12 जनवरी – उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई
13 जनवरी – 18 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए
14 जनवरी – 12 जिलों के लिए अध्यक्ष घोषित किए गए
15 जनवरी – 15 जिलों के लिए अध्यक्षों का ऐलान हुआ
16 जनवरी – 9 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम घोषणा हुई
18 जनवरी – एकमात्र टीकमगढ़ जिले के लिए नाम की घोषणा हुई
23 जनवरी – छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर के लिए नाम जारी किए गए
25 जनवरी – निवाड़ी जिले के लिए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई
