Vistaar NEWS

MP News: BJP ने दो जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की, उज्जैन से संजय अग्रवाल, विदिशा से महाराज दांगी, CM मोहन यादव ने दी बधाई

BJP announced district presidents of Ujjain and Vidisha

बीजेपी ने उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की

MP News: लंबे इंतजार के बाद बीजेपी (BJP) ने दो जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. रविवार यानी 12 जनवरी की रात उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई. उज्जैन जिले का बीजेपी अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बनाया गया है. वहीं विदिशा से जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी बने हैं. अभी केवल दो जिलों के बीजेपी अध्यक्ष की सूची आई है. शेष जिलों के लिए सूची सोमवार को जारी हो सकती है.

कौन हैं संजय अग्रवाल?

संजय अग्रवाल सीएम डॉ मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले अग्रवाल ने उज्जैन जिले में बीजेपी में कई पदों पर काम कर चुके हैं. बचपन से ही संघ से जुड़े रहे हैं. माधव कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर कोषाध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा वे बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष, नगर मंत्री, उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री रहे.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने अब बदले 11 गांवों के नाम, मोहम्मदपुर अब ‘मोहनपुर’, हाजीपुर बना ‘हीरापुर’

‘जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करूंगा’

जिला अध्यक्ष बनने के बाद संजय अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश संगठन और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद प्रेषित करता हूं. एक छोटे से कार्यकर्ता को उज्जैन नगर अध्यक्ष नियुक्त किया. मैं विश्वास दिलाता हूं, जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसका निर्वहन करूंगा.

मुख्यमंत्री ने दोनों जिला अध्यक्षों को दी बधाई

सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए नवनियुक्त दोनों जिलाध्यक्षों को बधाई दी है. संजय अग्रवाल को उज्जैन नगर और महाराज सिंह दांगी को विदिशा का भारतीय जनता पार्टी से जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई.

संगठन की सुदृढ़ता एवं लोक कल्याण के लिए आपके संकल्प सदैव सिद्ध हों, मेरी शुभकामनाएं हैं.

Exit mobile version