Vistaar NEWS

MP: ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में BJP पार्षद ने कपड़े फाडे़, सभापति ने 4 पार्षदों को बाहर किया, Video

BJP councilor Brajesh Shrivas tore his clothes during the ruckus in the House.

BJP पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने सदन में हंगामे के दौरान कपड़े फाडे़.

Gwalior BJP Councilor: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम परिषद की बैठक में जोरदार हंगामा देखने को मिला. यहां हंगामे के दौरान BJP पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने अपने कपडे़ फाड़ लिए. ब्रजेश ने कहा कि सीवर और पानी की समस्या को लेकर जनता कपड़े फाड़ रही है. इसलिए हम भी सदन में कपड़े फाड़ रहे हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

शुक्रवार को नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामे के बीच 2 बार बैठक को स्थगित करना पड़ा. बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में जमकर बहसबाजी हुई. इस दौरान भाजपा के पार्षद ब्रजेश ने कहा कि जनता सीवर और पानी की समस्या से जूझ रही है. जनता अपने कपड़े फाड़ रही है. इसलिए मैं सदन में कपड़े फाडू़ंगा. वहीं लगातार हंगामे के बीच सभापति ने धारा 36 के तहत 4 पार्षदों को बाहर कर दिया. BJP पार्षद बृजेश के साथ आशा चौहान,भावना कन्नौजिया, ओर यामिनी परांडे भी परिषद से निकल गए.

ये भी पढ़ें: संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द हटाने की मांग हो रही तेज, शिवराज बोले- ये हमारी संस्कृति का मूल नहीं, इसे हटाया जाए

Exit mobile version