Vistaar NEWS

Indore: ‘महिलाओं के कपड़े बेचने वाले कारोबारी मुस्लिम युवकों को नौकरी ना दें’, BJP नेता ने कहा- लव जिहाद रोकने के लिए जरूरी है

Eklavya Gaur(File Photo)

एकलव्य गौड़(File Photo)

Indore News: ‘महिलाओं के कपड़े बेचने वाले व्यापारी अपने यहां मुस्लिम युवकों को नौकरी ना दें.’ सुनने में अजीब यह फरमान इंदौर बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने सुनाया है. इसके लिए व्यापारियों को बकायद एक महीने की मोहलत दी गई है. क्षेत्रीय विधायक का बेटा होने की वजह से व्यापारी भी दबाव में फरमान मानने को तैयार हैं. वहीं कपड़ा मार्केट में कपड़े खरीदने आने वाली महिलाएं इसका समर्थन कर रही हैं. एकलव्य सिंह गौड़ के इस फरमान पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपकर गौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

एकलव्य सिंह गौड़ इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 4 की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष है. उनके विधानसभा क्षेत्र में कई मुस्लिम बाहुल कॉलोनियां हैं, तो शहर के मुख्य कपड़ा बाजार शीतला माता बाजार, शक्कर बाजार भी उनके ही क्षेत्र में हैं. शहर में लगातार फैलते लव जिहाद के मामलों को देखते हुए एकलव्य सिंह गौड़ ने महिलाओं के कपड़े बेचने वाले व्यापारियों को उनके यहां काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का आदेश दिया है.

व्यापारी आदेश का पालन करने के लिए तैयार

व्यापारी भी विधायक के बेटे के आदेश का पालन करने को तैयार हैं. व्यापारियों की मानें तो महिलाओं के कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले मुस्लिम युवक उन्हें कपड़े ट्राई करने के बहाने यहां-वहां छूते है. अपना नया कलेक्शन व्हाट्स एप भेजने के बहाने उनके मोबाइल नंबर ले लेते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते हैं. ऐसा कर मुस्लिम युवक कई हिंदू महिलाओं और युवतियों का जीवन बर्बाद कर चुके हैं. ऐसे में व्यापारी इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.

हालांकि कुछ ऐसे व्यापारी भी मौजूद हैं जो अपने मुस्लिम कर्मचारी को हटाने से इनकार कर रहे हैं. शक्कर बाजार की एक दुकान के व्यापारी का कहना है कि उनके यहां 20 साल से मुस्लिम कर्मचारी है, वह ईमानदारी से काम कर रहा है, वह परिवार के हिस्से की तरह है. मैं उसे नहीं हटाऊंगा.

कांग्रेस ने कहा- BJP विधायक के बेटे पर FIR दर्ज हो

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस की ही पार्षद रुबीना इकबाल खान ने कहा है कि लव जेहादियों को फांसी दे दो, लेकिन इसके लिए पूरे धर्म को सजा देना गलत बात है. इंदौर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के आदेश का कड़ा विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस तरह का बयान देने और व्यापारियों पर दबाव बनाने पर एकलव्य सिंह गौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने मांग करते हुए कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए.

ये भी पढे़ं: MP में बिहार के मौलाना पर कार्रवाई पर भड़के ओवैसी, खंडवा SP को पढ़ा डाला कानून का पाठ

Exit mobile version