Input- Manoj Upadhyay
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता की तेज रफ्तार गाड़ी ने 5 लोगों को रौंद दिया. सभी ठंड से बचने के लिए सड़क के किनारे अलाव पर ताप रहे थे, तभी भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया की गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है. वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी बीजेपी नेता की जमकर पिटाई कर दी.
गुस्साए लोगों ने हाई-वे जाम किया
पूरा मामला मुरैना जिले के पोरसा कस्बे का शुक्रवार का है. यहां भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया ने तेज रफ्तार कार से पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी की कार एक अन्य वाहन से भी टकरा गई. आरोप है कि बीजेपी नेता शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. गुस्साए लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हाई-वे जाम कर दिया.
एक ही परिवार के तीन घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी नशे की हालत में कार चला रहा था. घायलों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं. हादसे में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोप है कि पुलिस ने ही हिरासत से आरोपी को भगा दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका.
