Vistaar NEWS

MP News: मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या, जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोले- बेलगाम हो रही कानून व्यवस्था

Deceased BJP leader Shyamlal Dhakad

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या से हडकंप मच गया है. जिले के नाहरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा गांव में शुक्रवार को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या गुरुवार यानी 17 जुलाई को गई. इसकी जानकारी पुलिस दी गई. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

जीतू पटवारी ने साधा निशाना

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मंदसौर के नाहरगढ़ क्षेत्र के हिंगोरिया बड़ा में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई! उन्होंने आगे लिखा कि बेलगाम कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के दौर में यह सनसनीखेज वारदात उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले में हुई!

पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा कि मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री जी, अराजकता की आंच अब आपके अपनों तक आ पहुंची है! क्या गृहमंत्री के पद पर बने रहने की जिद अभी कायम रहेगी या फिर इस हत्या के बाद चुप्पी टूटेगी?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंदसौर जिले के बुढ़ा भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की गुरुवार यानी 17 जुलाई की रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. श्यामलाल धाकड़ अपने गांव हिंगोरिया बड़ा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अकेले सोये हुए थे. अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनके गले और सिर में वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटनाक्रम का पता परिजनों को शुक्रवार यानी 18 जुलाई की सुबह उस वक्त लगा जब वे 9 बजे तक भी उठकर नीचे नहीं आए, उनका क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले की खबर के बाद एसपी अभिषेक आनंद और थाने का वरिष्ठ अमला भी मौके पर पहुंचा और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी. श्यामलाल धाकड़ मंडल बुढ़ा के उपाध्यक्ष हैं और वह पहले अफीम किसान सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. बुढ़ा मंडल का हिंगोरिया बड़ा गांव उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा का ही गांव है. लिहाजा वे उपमुख्यमंत्री से भी करीबी जुड़े हुए थे. उनकी हत्या के बाद पूरे भाजपा खेमे में भी सनसनी का माहौल है. स्वयं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को मामले पर उचित कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: गुजरात के ‘वनतारा’ से मध्य प्रदेश को नहीं मिलेंगे वन्य प्राणी, फॉरेस्ट ऑफिसर्स ने बताई ये वजह

वहीं मामले में एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की सर्चिंग की. एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की सिरे से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Exit mobile version