Vistaar NEWS

MP News: ‘आतंकवाद और नकली नोट जैसी गतिविधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार का इनाम मिलेगा’, भाजपा विधायक ने किया ऐलान

BJP MLA Kanchan Tanve with her supporters.

भाजपा विधायक कंचन तनवे अपने समर्थकों के साथ.

MP News: खंडवा में नकली नोट मिलने के बाद मस्जिद मदरसों की जांच का बयान देकर चर्चा में आई खंडवा भाजपा विधायक कंचन तनवे ने उस मदरसे का निरिक्षण किया. जहां से 19 लाख से अधिक के नोट मिले थे, विधायक ने उस रूम का ताला खुलवाकर रूम को भी देखा साथ ही ऐलान करते हुए कहा, ‘आतंकवाद, नकली नोट जैसी अवैध गतिविधियो की जो जानकारी देगा उसे में ₹50000 का इनाम दूंगी.’

मौलाना के कमरे में मिले थे नोट

खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे नकली नोट कांड के बाद शुक्रवार को ग्राम पेठिया पहुंची. जहां पर उन्होंने मौलाना का वह कमरा भी देखा जहां नकली नोट मिले थे. विधायक ने यह भी घोषणा की कि जो भी मुझे देशद्रोह से संबंधित आतंकवाद गतिविधियां नकली नोट जैसे अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा, उसे में 50 हजार का इनाम दूंगी. उन्होंने मौलाना कब आया उसे कौन लाया और इसके पूर्व जितने भी मौलाना थे, उनकी भी जांच पड़ता कराए जाने के निर्देश दिए .

‘सभी मदरसों की जांच की जाए’

भाजपा विधायक ने कहा कि जिले में चल रहे सभी मदरसों की जांच की जाए. विधायक कंचन मुकेश तनवे ने ग्रामवासियों से अपील की कि यदि किसी के पास गलती से नकली नोट आ गया हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

19 लाख से ज्यादा कैश मिला था

आपको बता दें कि खंडवा के ग्राम पेटिया में मदरसे के मौलाना के पास से 19 लाख से अधिक के नकली नोट मदरसे के रूम से मिले थे. इस मामले मौलाना जुबेर अंसारी और उसका साथी मालेगांव पुलिस रिमांड पर है. इस मामले में अब 4 गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही बुरहानपुर के डॉ प्रतिक की तलाश जारी है. मालेगाव और खंडवा पुलिस इसकी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Indore: ये तो भैया गजब हो गया! स्टेज पर पानी पीने पर दूल्हे ने फोटोग्राफर को ‘कंटाप’ मार दिया, दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता

Exit mobile version