MP News: छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हत्या को लेकर मृतक सलमान अली की पत्नी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को विधायक की गिरफ्तारी पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अरविंद पटेरिया को भी नोटिस भेजा है.
पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
कांग्रेस के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर की हत्या का आरोप भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया पर लगा था. इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक की पत्नी राजिया अली ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधायक और छतरपुर जिले के एसपी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने एसपी से विधायक की गिरफ्तारी को लेकर जवाब भी मांगा है.
राजिया अली की ओर से केस लड़ रहे वकील ने कहा कि विधायक अरविंद पटेरिया के खिलाफ उसी समय एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामला 2023 से संज्ञान में है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और विधायक व जिला एसपी को नोटिस भेजा गया. अब इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी.
ये भी पढे़ं- जोमैटो से ऑर्डर की महाराजा थाली, मिला सिर्फ रोटी और एक प्याज; उपभोक्ता फोरम ने ठोंका फाइन
विधानसभा चुनाव से सुर्खियों में आया मामला
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा से जुड़ा यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में है. 17 नवंबर 2023 को कांग्रेस के तत्कालीन विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान खान की देर रात विवाद के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि पटेरिया के काफिले में शामिल गाड़ियों ने उनके ड्राइवर को कुचलकर मार डाला. इस घटना को लेकर नातीराजा ने भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया समेत 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी.
दूसरी ओर, भाजपा नेता नीरज चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि विक्रम सिंह नातीराजा और उनके साथियों ने विधायक अरविंद पटेरिया की हत्या की साजिश रची और उन्हें जान से मारने की कोशिश की.
यह मामला विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर राजनीतिक रंग ले गया था. कांग्रेस नेताओं ने इसे मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए. प्रारंभिक सुनवाई निचली अदालतों में हुई, लेकिन बाद में मृतक ड्राइवर की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. फिलहाल यह केस सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
