Vistaar NEWS

MP News: ‘पैसे का लालच देकर करवाते हैं धर्मांतरण, फिर हालात पर छोड़कर चले जाते हैं’, BJP विधायक बोले- कठोर कानून की जरूरत

File Photo

File Photo

BJP MLA Rameshwar Sharma: मध्य प्रदेश में भोपाल से विधायक भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने धर्मांतरण को लेकर सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘लोगों की मदद के नाम पर और लालच देकर धर्मांतरण करवाया जाता है. मुस्लिम संगठन और मिशनरी धर्मांतरण के बाद कुछ सालों तक मजदूरी का पैसा देते हैं फिर लोगों को उनके हालात पर छोड़कर चले जाते हैं. सरकार को एक बार फिर से धर्म स्वतंत्रता अधिनियम में बदलाव करना चाहिए. सालों साल से चली आ रही पीढ़ी को दूसरे समाज में बदलने की साजिश हो रही है. मध्य प्रदेश में सरकार को और भी कठोर कानून बनाने की जरूरत है.’

‘सृजन के साथ कांग्रेस का अब विसर्जन हो रहा’

रामेश्वर शर्मा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शुरू हुए सृजन अभियान कार्यक्रम पर भी तंज कसा है. भाजपा विधायक ने कहा, ‘सृजन के साथ अब कांग्रेस का विसर्जन भी हो रहा है. कांग्रेस नेताओं को उनके हालात पर छोड़ दे. अब तो हर नेता कांग्रेस को फूल छाप दिखाई देता है. कांग्रेस को खोजने से भी कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे. इस धूप में भला किससे ऑब्जर्वर फीडबैक लेंगे.’

कांग्रेस ने प्रदेश भर में सृजन अभियान शुरू किया है. इसमें जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर ऑब्जर्वर फीडबैक लेंगे.

लव जिहाद को लेकर दी थी तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसके पहले लव जिहाद को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ‘लव जिहाद और गैंगरेप करने वालों को कब्रिस्तान पहुंचा देना चाहिए. इस जिहादी मानसिकता को तोड़ना बहुत जरूरी है.’

रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि मैं पुलिस कमिश्नर से मांग करूंगा कि जितने भी कैफे, होटल, स्कूल कॉलेज के पास दुकान हैं, वहां पर CCTV लगवाएं. साथ ही पुलिस कैमरों की लगातार निगरानी करे.

ये भी पढ़ें: 27 दिन बाद MP कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री विजय शाह, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर हुए थे ‘लापता’

Exit mobile version