AshokNagar News: अशोक नगर में पंचायत CEO राजेश जैन का पंचायत सचिवों की बैठक में गाली-गलौज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें भाजपा विधायक वीडियो कॉल पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे. जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने समीक्षा बैठक में कॉल को स्पीकर पर रखकर सांसद-विधायकों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे हैं. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
जिला पंचायत CEO पर गाली-गलौज करने का आरोप
अशोक नगर में कुछ दिन पहले पंचायत सचिवों की बैठक हुई. आरोप है कि बैठक जिला पंचायत CEO राजेश जैन ने लाउड स्पीकर पर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकिर भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मामले में उन्होंने एक वीडियो जारी कर जिला पंचायत CEO को चेतावनी दी है. विधायक ने CEO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मुख्यमंत्री से की शिकायत
भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिला पंचायत सचिव का रवैया बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. जन प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा. भाजपा विधायक ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शिकायत की है.
वहीं घटना के बाद पंचायत सचिवाों ने CEO के खिलाफ पहले ही कलेक्टर को शिकायत दी. लेकिन अब विधायक ने CEO के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढें: Khandwa: गैंगरेप पीड़िता के परिवार से राहुल गांधी ने की बात, कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने मोबाइल से किया वीडियो कॉल
