Vistaar NEWS

Indore News: BJP विधायक रमेश मेंदोला ने PM को लिखी चिट्ठी, वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

BJP MLA Ramesh Mendola wrote a letter to the PM demanding Bharat Ratna for Savarkar

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सावकर के लिए भारत रत्न की मांग की

MP News: इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mandola) ने विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है. मेंदोला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर सम्मानित करने की मांग की है. लगभग 300 शब्दों की इस चिट्ठी में लिखा है कि समय-समय पर कांग्रेस के नेताओं ने भी सावरकर को नमन किया है.

इंदिरा गांधी ने डाक टिकट जारी किया

रमेश मेंदोला ने चिट्ठी में लिखा कि विनायक दामोदर सावरकर विश्व की एकमात्र विभूति हैं, जिन्हें अपनी मातृभूमि की स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष करने के कारण विदेशी शासन ने दो आजीवन कारावास की सजा दी थी. भारतमाता की स्वतंत्रता के उनके अथक संघर्ष और उनके विराट व्यक्तित्व का सम्मान करते हुए लोकसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दादी और इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में 1970 में सावरकर पर एक डाक टिकट निकाला था.

आगे लिखा कि उनके प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 1983 में सावरकर की जीवनी पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी ताकि देश के युवा उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें.

लाल बहादुर शास्त्री ने मासिक पेंशन मंजूर की थी

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए लिखा है कि सावरकर के स्मारक के लिए आर्थिक सहायता देते हुए लिखे पत्र में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने उन्हें भारत का महान सपूत बताया था. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने भी प्रधानमंत्री के रूप में वीर सावरकर की देशभक्ति का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में उनकी मासिक पेंशन स्वीकृत की थी.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार को मिला कुंभ का निमंत्रण, स्वतंत्र देव सिंह और दिनेश सिंह ने राज्यपाल समेत MP के कई नेताओं को दिया न्योता

‘कांग्रेस नेताओं ने भी नमन किया’

चिट्ठी में लिखा कि विनायक दामोदर सावरकर भारत माता के उन सपूतों में से है जिन्होंने पहले देश की स्वतंत्रता और फिर भारत में सामाजिक चेतना और समरसता बढाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया. देश के प्रति उनके योगदान को समय-समय पर कांग्रेस के आला नेताओं ने भी नमन किया है. इस पत्र के माध्यम से आग्रह करता हूं कि भारत माता के इस रत्न को देश के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. मुझे विश्वास है आप इस संबंध में उचित निर्णय लेंगे.

Exit mobile version