Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में फिर उठा मदरसों में राष्ट्रगान का मुद्दा! MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा-‘गाना ही पड़ेगा’

Madhya Pradesh

MLA रामेश्वर शर्मा

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के तेज-तर्रार और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. हुजूर विधानसभा से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों मे राष्ट्रगान अनिवार्य करने के सवाल पर जवाब दिया है, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर यह मुद्दा गरमा गया है. MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रगान गाना चाहिए. राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा.

MLA रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान

MLA रामेश्वर शर्मान ने मदरसों मे राष्ट्रगान अनिवार्य करने पर कहा- ‘राष्ट्रगान गाना चाहिए. राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा. मैं देश के बड़े मौलवियों से पूछना चाहता हूं कि क्या राष्ट्रगान गाना गलत है. जैसे जैसे मादरे वतन बोलते हैं, धरती ही मेरी माता है बोलते हैं वैसे ही यह भी है. मदरसों के लिए जमीन चाहिए, वजीफा चाहिए इसलिए राष्ट्रगान गाना चाहिए. राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा.’

मध्य प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान की मांग

मध्य प्रदेश में लंबे समय से मदरसों में राष्ट्रगान ध्वजारोहण अनिवार्य करने की मांग की जा रही है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण अनिवार्य करने का मुद्दा उठा था.

ये भी पढ़ें- MP News: पद्मश्री से सम्मानित चित्रकार जोधइया बाई बैगा का 86 साल की उम्र में निधन, सीएम ने जताया दुख

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण अनिवार्य करने की मांग की थी. मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने इसे नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि सराकर की ओर से हर सरकारी, प्राइवेट स्कूल में झंडा वंदन और जन-गण-मन होने का आदेश जारी किया गया था. हालांकि, यह आदेश छठवीं से 12वीं तक के स्कूलों के लिए था. किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगान और झंडा वंदन होने से कोई नहीं रोकता. यह प्रार्थना में होता है. इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश, 3 नए विधायक भी लेंगे शपथ

Exit mobile version