Vistaar NEWS

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के हिंदू धर्म वाले बयान पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, बोले- नए-नए मुल्लों की तरह ज्यादा अजान भर रहे हैं

BJP MLA Rameshwar Sharma reacted sharply to Telangana CM Revanth Reddy's statement.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी (फाइल तस्वीर)

MP News: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए विवादित बयान पर घमासान मचा हुआ है. दक्षिण से लेकर उत्तर उनकी टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम नए-नए मुल्लों की तरह ज्यादा अजान भर रहे हैं.

‘हम इंसानों की पूजा करते हैं’

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेवंत रेड्डी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के तलवे चाटने के चक्कर में वह भारतीय संस्कृति और सनातन को चुनौती न दें. मेरा उनको कहना है कि हिंदू धर्म बहुत व्यापक है. हमारे लिए देश का कंकड़-कंकड़ शंकर है. हम मिट्टी की भी पूजा करते हैं. पेड़ों, पर्वत, नदियों और पशु-पक्षियों सबकी पूजा करते हैं. हम मनुष्य को जिंदा रखने के लिए मनुष्य की भी पूजा करते हैं.

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि तेलंगाना के सीएम कान खोलकर सुन लेना, तुमने जो हनुमान जी पर टिप्पणी की है, वह अमर्यादित है. हनुमान जी ने बहुत लंकाएं जलाई हैं. अब ये बची-कुची कांग्रेस की लंका भी इन दो-चार दिनों में जल जाएगी. इसलिए औकात में रहो, कांग्रेसियों. सोनिया और राहुल को भगवान बनाने की कोशिश मत करो. भगवान पर अगर सवाल खड़े करोगे तो जमीन में दफना दिए जाओगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल में दिखेगा श्रीनगर जैसा नजारा, बड़ा तालाब में चलेंगे शिकारा, सीएम मोहन यादव देंगे सौगात, जानें क्या होगी खासियत

रेवंत रेड्डी ने क्या कहा था?

एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि हिंदू कितने देवताओं में विश्वास करते हैं? तीन करोड़, इतने सारे क्यों? कुंवारों के अपने देवता हनुमान होते हैं, जो दो बार शादी करते हैं. उनका एक और देवता होता है, जो शराब पीते हैं. उनका एक और शराब और मुर्गे की बलि के लिए एक. शाकाहारी चावल के लिए एक.

Exit mobile version