Vistaar NEWS

‘आज तक राहुल गांधी MP में नहीं रुके, पचमढ़ी के कारण पहली बार प्रदेश में रात बिताएंगे’, कांग्रेस नेता के दौरे को लेकर BJP का तंज

Rahul Gandhi (File Photo)

राहुल गांधी(File Photo)

MP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. 10 नवंबर को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पचमढ़ी पहुंचेंगे. यहां वे जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी पचमढ़ी में ही रात बिताएंगे. वहीं कांग्रेस नेता के दौरे को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है.

‘पचमढ़ी के अलावा कहीं और कार्यक्रम होता तो नहीं रुकते’

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल गांधी अपनी जिंदगी में पहली बार मध्य प्रदेश की धरती पर रात बिताने आ रहे हैं. 60-65 साल के राहुल गांधी 30-32 साल से कांग्रेस को निपटा रहे हैं. राहुल गांधी 30-32 साल में मध्य प्रदेश के धरती पर कभी नहीं रुके. इस बार पचमढ़ी है. इसलिए रुक रहे. कहीं और कार्यक्रम होता तो वह नहीं रुकते.’

‘राहुल गांधी फुरफुर वाले नेता हैं’

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘यह फुरफुर वाले नेता हैं. यही बोलने आते हैं यह घोड़ा लंगड़ा है. अब कौन से कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट चुका है. नियुक्ति से लेकर दायित्वों में कांग्रेसी ठगे गए हैं. ना राजनीतिक भविष्य है, ना व्यक्तिगत उद्धार हो रहा है. ना ही पद मिल रहा, ना ही प्रतिष्ठा. ऐसे में राहुल गांधी का आना व्यर्थ है.

पचमढ़ी में होगी कांग्रेस नेताओं की ट्रेनिंग

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग 2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में होगी. दस दिनों तक 71 जिला अध्यक्षों को पार्टी के दिशा-निर्देश, राजनीति के गुर और रणनीति समझाई जाएगी. अलग-अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे. एक सेशन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. ट्रेनिंग कार्यक्रम में एक सेशन मार्शल आर्ट ‘युयुत्सु’ का रखा गया है.

इस प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी के अलावा इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, इनमें जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल हेड सचिन राव, एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं: MP News: कटनी में दिनदहाड़े भाजपा नेता नीलू रजक की हत्या, गोली मारकर फरार हुए नकाबपोश बाइक सवार

Exit mobile version