Input- मनोज उपाध्याय
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में बानमोर कस्बे में हाईवे रोड पर लगातार लग रहे जाम और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में सकल समाज एवं व्यापारियों द्वारा भैरव मंदिर के पास फ्लाईओवर की मांग को लेकर किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शनिवार को समाप्त हो गया.
धरनास्थल पर क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर पहुंचे, जहां उन्होंने मुरैना कलेक्टर लोकेश जांगड़े से मोबाइल पर चर्चा कर हाईवे जाम और दुर्घटनाओं की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.
सांसद तोमर ने दोपहर करीब 2 बजे धरना दे रहे लोगों को आश्वस्त किया कि 15 दिनों के भीतर सर्विस रोड से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही बानमोर कस्बे में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों को सुरक्षित आवागमन मिल सके.
‘शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा’
धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने सांसद से शिकायत की कि ज्ञापन दिए जाने के बावजूद तीन दिन तक कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा. इस पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर नायक तहसीलदार के रवैये को ढीठ बताते हुए उनके खिलाफ शिकायत किए जाने की बात कही. तीन दिनों से अनशन पर बैठे सत्येंद्र फागुना को सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने स्वयं जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे चर्चा’
सांसद ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए सभी को मिलकर दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करनी होगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बानमोर के लिए सिक्स लेन सड़क को मंजूरी मिल चुकी है और इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. धरनास्थल पर बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं: MP News: भोपाल में क्रिकेट का अनोखा रूप, खिलाड़ियों ने पहनी भारतीय पोशाक, संस्कृत में हो रही कमेंट्री
