Vistaar NEWS

MP News: 1.5 घंटे लेट पहुंचे अधिकारी तो सांसद छूने लगे पैर, बोले- ‘बेवकूफ की तरह …’

roadmal_nagar

सांसद रोडमल नागर

MP News: मध्य प्रदेश के सांसद रोडमल नागर का एक वीडियो जमकर सुर्खियों मे छा गया है, जिसमें वह एक अधिकारियों के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. घटना राजगढ़ जिले मे आयोजित जल अर्पण कार्यक्रम की है. यहां अधिकारी करीब 1.5 घंटे की देरी से पहुंचे थे, जिससे सांसद नाराज हो गए. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों के पैर छूकर अपना विरोध जताया. इतना ही नहीं फटकार भी लगाई और कहा कि केवल इवेंट करने से कुछ नहीं होने वाला है, जमीन पर भी काम दिखना चाहिए और होना चाहिए.

अधिकारी का पैर छूने लगे सांसद

पूरी घटना देश के पहले 24 घंटे नल से शुद्ध जल पाने वाले गांव कुंडीबेह (राजगढ़) की है. यहां जल अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से सांसद रोडमल नागर पहुंचे. उनके साथ विधायक अमरसिंह यादव भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इससे नाराज होकर जब अधिकारी आए तो सांसद रोडमल नागर ने अधिकारियों के पैर छुए.

चर्चाओं में सांसद रोडमल नागर का वीडियो

अब सांसद रोडमल नागर का यह वीडियो चर्चाओं में छा गया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सांसद रोडमल नागर ने कहा- ‘विरोध किसी व्यक्ति विशेष का नहीं था. उन्होंने अपना विरोध बल्कि जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट में चल रही देरी पर जताया था. क्योंकि 25 गांवों में 24 घंटे शुद्ध जल पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. इस तरह के प्रोजेक्ट को हमें गंभीरता से लेना चाहिए और इस पर ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि राजगढ़ जिले का कुंडीबेह गांव देशभर में पानी के मामले में बड़ा उदाहरण बनकर उभरा है.’

ये भी पढ़ें- आज ग्‍वालियर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा में 4500 जवान तैनात, इन रास्‍तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कुंडीबेह गांव की उपलब्धि भी चर्चा में आ गई है. बता दें कि 24 घंटे नल से जल आपूर्ति शुरू होने के साथ ही यह गांव देश भर में उदाहरण बना है, लेकिन जल अर्पण कार्यक्रम का यह वीडियो उपलब्धि से ज्यादा सियासी और प्रशासनिक हलकों में बहस का विषय बन गया है.

Exit mobile version