Vistaar NEWS

Bhopal: ‘गरबा पंडाल में लव जिहादियों की नो एंट्री’; BJP सांसद बोले- कलावा बांधकर, टीका लगाकर प्रवेश ना करें मुस्लिम

BJP MP Alok Sharma

भाजपा सांसद आलोक शर्मा

Bhopal: भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने गरबा आयोजनों को लेकर बड़ा बयान दिया है. आलोक शर्मा ने कहा है कि जो त्योहार जिस समुदाय और धर्म का है, उसे वही लोग मनाएं. ये समझना चाहिए कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है किसी भी लव जिहादी को नहीं छोड़ा जाएगा. दुर्गा पंडाल और गरबा में मुस्लिमों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

‘केसरिया गमछा ओढ़कर प्रवेश ना करें लव जिहादी’

भोपाल के सांसद आलोक शर्मा लव जिहाद के मामले पर भड़के हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, ‘जो लव जिहादी तिलक, कलावा लगाकर और केसरिया गमछा ओढ़कर आते हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. सभी लोग अपना त्योहार मनाएं और हिंदू समाज को अपना त्योहार मनाने दें. लव जिहाद करने वाले लोगों का घर तोड़ा जा रहा है और अब जेल में बंद हैं. अगर किसी को लव जिहाद करना है तो करके बताएं. लव जिहादी घबराए हुए हैं.’

भोपाल विकास समन्वय समिति की हुई बैठक

मंगलवार को भोपाल सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में भोपाल विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दे उठाए. तमाम समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बैठक के बाद सांसद आलोक शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद को लेकर जमकर हमला बोला.

‘कब्रिस्तान की जमीन के ऊपर मेट्रो नहीं जाने देंगे’

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल उठाए. आरिफ अकील ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका गुंडों को दिया गया है. गरीबों के घरों में हजारों का बिजली का बिल मिल रहा है. आरिफ अकील ने कहा, ‘कब्रिस्तान की जमीन के ऊपर से मेट्रो नहीं जाने देंगे. मेट्रो के तमाम अधिकारियों ने प्लानिंग पहले से क्यों नहीं की. सरकार जिंदा को तो खुश नहीं कर सकती, मुर्दों को भी परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP का अलीराजपुर जिला अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, जानिए क्यों हुआ था विवाद

Exit mobile version