Vistaar NEWS

MP News: बीजेपी ने 18 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की, 9 को रिपीट किया गया, कद्दावर नेताओं की पसंद रखा गया ख्याल

BJP released the list of district presidents for 18 districts

बीजेपी ने 18 जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की

MP News: सोमवार यानी 13 जनवरी को बीजेपी (BJP) ने 18 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की. इससे पहले दो जिलों विदिशा और उज्जैन के लिए सूची जारी की जा चुकी है. इस तरह प्रदेश के 20 जिलों के लिए अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. नई सूची में बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर ग्रामीण, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण और उज्जैन ग्रामीण शामिल हैं.

इन जिलों के लिए जारी हुई लिस्ट

जिला अध्यक्षों का नाम
खंडवाराजपाल सिंह तोमर
उज्जैन ग्रामीणराजेश धाकड़
रतलामप्रदीप उपाध्याय
छतरपुरचंद्रभान सिंह गौतम
पन्नाबृजेन्द्र मिश्रा
शिवपुरी जसवंत जाटव
बुरहानपुर मनोज माने
मैहर कमलेश सुहाने
श्योपुर शशांक भूषण
मऊगंज राजेन्द्र मिश्रा
भोपाल नगर राविन्द्र यति
भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
हरदा राजेश वर्मा
गुना धर्मेंद्र सिरकवार
नीमच वंदना खंडेलवाल
देवास रायसिंह सेंधव
अशोकनगरआलोक तिवारी

9 जिलों के अध्यक्ष रिपीट किए गए

18 जिलों के जिला अध्यक्षों में 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. इन जिलों में रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, अशोकनगर में आलोक तिवारी और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से कमान दी गई है.

इस बार 62 जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी

बीजेपी ने संगठन स्तर पर रणनीति तय करने के लिए प्रदेश को 60 जिलों में बांटा था. इस बार 2 जिलों को और जोड़ा है. इनमें धार ग्रामीण और सागर ग्रामीण शामिल हैं. इससे पहले यहां केवल एक अध्यक्ष की घोषणा की जाती थी.

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिग्विजय सिंह ने बताया ‘बच्चा’, बोले- उनके पिता को कांग्रेस में लाने वाला मैं ही

कद्दावर नेताओं की पसंद का ख्याल रखा गया

अब तक जारी 20 जिला अध्यक्षों की सूची में कद्दावर नेताओं की पसंद का ख्याल रखा गया है. सीएम डॉ मोहन यादव,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पसंद का ख्याल रखा गया है. उज्जैन ग्रामीण और नगर के अध्यक्ष सीएम के करीबी माने जाते हैं. वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र पन्ना और छतरपुर के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है.

वहीं पार्टी संविधान का उल्लंघन करने वाले शिवपुरी के जसवंत जाटव को अध्यक्ष बनाया गया है. जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं.

Exit mobile version