Udit Murder Case: भोपाल में DSP के साले इंजीनियरिंग छात्र उदित गायकी की दो कॉन्स्टेबल द्वारा बेरहमी से पिटाई की थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उदित के परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इस विषय में आने वाले समय में चर्चा करूंगा और पूरे तथ्यों को उनके सामने रखूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी करूंगा.
पिता ने मामले में की सीबीआई जांच की मांग
उदित के पिता राजकुमार गायकी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर बहुत कमजोर लिखी गई है, जिससे आरोपी आगे चलकर छूट सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो आ रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित होगी, मगर पुलिस की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिला है.
राजकुमार गायकी ने बताया कि अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया है. उन्होंने कहा कि उदित के दोस्त निजी दुकानों से सीसीटीवी फुटेज संभाल रहे हैं. वहीं उदित की माता ने कहा कि मध्य प्रदेश में रक्षक ही अब भक्षक बन गए हैं. परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया में जो वीडियो आ रहे हैं, उससे जांच प्रभावित होगी. मामलें में परिजनों का ये भी कहना है कि वे सभी वीडियो को इकट्ठा कर पूरे सबूत के साथ मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे.
उदित के दोस्त उसे मारपीट के बाद कहा घुमाते रहे – पुलिस कमिश्नर
मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी CCTV की भी जांच की जा रही है. कमिश्नर ने कहा कि मामले में इस बात की भी जांच हो रही है कि उदित के दोस्त उसे मारपीट के बाद एक घंटे तक कहां-कहां घुमाते रहे. उन्होंने कहा कि आख़िर क्यों उदित को नहीं अस्पताल लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Bhopal: DSP के साले की मौत के मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आया, डांस करते हुए दिखाई दिए युवक
भोपाल में पुलिसकर्मी ने की थी पिटाई
दरअसल, भोपाल में डीएसपी के साले इंजीनियरिंग छात्र उदित गायकी की मौत का मामला सामने आया था. गुरुवार रात उदित अपने दोस्तों के साथ भोपाल शहर में घुम रहा था. तभी दो कॉस्टेबल ने उसकी सड़क पर ही पिटाई करने लगे. जिसका वीडियो भी सामने आया था. जानकारी के अनुसार दोस्तो ने कॉस्टेबल को मारने से रोका पर दोना पुलिसकर्मी उदित की पिटाई करते रहे. पुलिसकर्मी द्वारा की गई पिटाई में उदित के सिर, कंधे, पीठ, प्राइवेट पार्ट और आंखों में गंभीर चोट आई जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
