Vistaar NEWS

MP News: ‘होर्डिंग में बड़ी फोटो लगाने से पार्टी में पद और भविष्य नहीं बनता’, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की युवा मोर्चा को नसीहत

BJP state president addressed the youth front.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने युवा मोर्चा को संबोधित किया.

MP News: मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा को नसीहत दी है. खंडेलवाल ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करके दिखाना होगा. होर्डिंग पर बड़ी फोटो लगाने से ना तो पद मिलेगा और ना ही भविष्य बनता है. सोशल मीडिया पर वो चीजें डालें जो समाज के लिए जरूरी हों.’

‘पार्टी की चिंता करने वाला ऊंचाई पर पहुंचा है’

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आगे कहा, ‘जिसने खुद की चिंता की, वो कही नहीं पहुंचा, उसे कुछ नहीं मिला. पार्टी की चिंता करने वाला ऊंचाई पर पहुंचा है. आप अपनी चिंता छोड़ दें. फेसबुक पर आप अपनी जगह सरकार और संगठन की बात करें. सोशल मीडिया पर वो चीज डालें, जिसे समाज की जरूरत हो. कारगिल विजय दिवस विधानसभा स्तर पर मनाएं. 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालें. आपके पास पद रहे ना रहे. आप ऐसा काम करें, जिसे समाज याद करे.

‘अध्यक्ष जी ने जो कहा, उसका पालन करेंगे’

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी पद नहीं दायित्व होता है, दायित्व होता है. हम सब एक ही परिवार के हैं. कभी कोई यहां, कभी कोई कहीं और होता है. कभी भी कोई व्यक्ति किसी से ऊपर नहीं होता. हम सब एक परिवार भाव से काम करते हैं. हम सब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं. हमारे लिए पहले राष्ट्र, फिर पार्टी, फिर परिवार और फिर हम खुद आते हैं. हमारे लिए जरूरी है कि इस दल को मजबूत करें. इस विचारधारा को मजबूत करें.

वहीं हेमंत खंडेलवाल को सुनने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम अपने अध्यक्ष को पूरी तरह फॉलो करते हैं. जैसा हमारे अध्यक्ष ने कहा है हम उसका पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें: UP News: CM योगी से मिलने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, 30 मिनट की बातचीत से दूर होगी वर्षों की कड़वाहट?

Exit mobile version