Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस की गुटबाजी और अंतर्कलह पर BJP ने ली चुटकी, रामेश्वर विधायक बोले- एक अनार सौ बीमार

BJP MLA Rameshwar Sharma takes a dig at Congress's internal conflict.

कांग्रेस की अंतर्कलह पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का तंज.

MP News: जनता के बीच मजबूत पैठ बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस गुटबाजी और अंतर्कलह से उबर ही नहीं पा रही है. गुटबाजी की बात से इनकार करने वाले कांग्रेस नेताओं की बेरुखी और अंतर्कलह बार-बार सामने आ रही. सालों से चली आ रही पार्टी में गुटबाजी और खींचातान अब नई पीढ़ी के नेताओं में नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों ने बीजेपी को चुटकी लेने का मौका दे दिया है.

कमलेश्वर पटेल के बयान से अंदरूनी कलह सामने आई

2028 के चुनावों से पहले जीत की कोशिशों में जुटी कांग्रेस पार्टी की जमीन दरकती हुई नजर आ रही है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के बयान ने नेताओं की आपसी खींचतान और अंदरूनी कलह को सामने ला दिया है. कमलेश्वर पटेल ने समन्वय ना होने की बात कही तो वहीं मध्यप्रदेश में सभी को साथ लेकर चलने वाले मीडिया प्रभारी पर ही भेदभाव को लेकर निशाना साधा है. सीनियर नेताओं की उपेक्षा के बीच कमलेश्वर पटेल का दर्द सामने आया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि संगठन में निर्णय कुछ चुनिंदा नेताओं के इशारे पर हो रहे हैं. पटेल ने कहा, ‘प्रदेश अध्यक्ष और संगठन प्रभारी का काम पार्टी में समन्वय बनाना है, ना कि खुद पार्टी बनना है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी में प्रदेश प्रभारी पर सीनियर नेताओं ने निशाना साधा हो, इससे पहले जितेंद्र भवर सिंह की भी इन्हीं आरोपों के चलते मध्यप्रदेश से रवानगी हुई थी.

रामेश्वर शर्मा बोले- एक अनार सौ बीमार

वहीं कमलेश्वर पटेल के बयान के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. कांग्रेस पार्टी में सब स्वयंभू नेता हैं. कांग्रेस में गृह युद्ध मचा है, सभी आपस में लड़ रहे हैं. उमंग सिंगार,जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह एक-दूसरे को नहीं चाहते हैं कि वे सीएम बनें. अजय सिंह तीनो में से किसी को सीएम नहीं चाहते हैं. ये शेखचिल्ली के हसीन सपने हैं. कांग्रेस के हाथ में कुछ भी नहीं आने वाला है. कांग्रेस में सभी तलवारों की धार पर हैं. सभी आपस में लड़-मर रहे है.

कांग्रेस मीडिया प्रभारी बोले- कमलेश्वर पटेल का बयान बुरा नहीं है

वहीं कमलेश्वर पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा, ‘ कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि पार्टी में और ज्यादा सामंजस्य की आवश्यकता है, तो इससे हम सहमत हैं. ये कोई बुरा बयान नहीं है. वे सीडब्ल्यूसी के मेंबर हैं. अगर वो कह रहे हैं कि पार्टी में सामंजस्य की जरूरत है तो ये पार्टी के ख़िलाफ बयान नहीं है. बीजेपी इस बात का दुष्प्रचार करा रही है कि कांग्रेस में अंतर्कलह है गुटबाजी है. कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी और अंतरकलह BJP में है.

ये भी पढे़ं: MP का अलीराजपुर जिला अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा, जानिए क्यों हुआ था विवाद

Exit mobile version