MP News: भाजपा में संगठनात्मक गतविधियां अब नए चरण में प्रवेश करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल दशहरा पर्व के बाद प्रदेश कार्यकारिणी गठन की कवायद में पूरी सक्रियता से जुड़ेंगे. इस दिशा में पहले ही तैयारी चल रही है. इधर, पार्टी नेतृत्व अब तक 35 संगठनात्मक जिलों की कार्यकारिणी घोषित कर चुका है. जबकि बाकी जिले के लिए बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों के लिए विशेष सावधानी बढ़ती जारी है और स्थान को गुप्त रखा जा रहा है, ताकि संगठनात्मक रणनीति लीक न हो पाए.
दशहरा के बाद तेज होगी प्रदेश कार्यकारिणी गठन
भाजपा संगठन से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि दशहरा के बाद पूरा फोकस प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर होगा. हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम संगठन का ढांचा अंतिम रूप देने की तैयारी में है. खास बात है कि इस बार प्रदेश कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया में संतुलन और व्यापक प्रतिनिधित्व पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
दलित, पिछड़े, महिला और युवा की भागीदारी सुनिश्चित करने की भागीदारी पार्टी नेतृत्व की प्राथमिकता में है. इस बार प्रदेश भाजपा के लिए कार्यकारिणी गठन महत्व औपचारिकता नहीं बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करने वाला कदम माना जा रहा है. इस वर्ष संगठनात्मक टीम की मजबूती और समन्वय बेहद अहम होगी.
इन जिलों की कार्यकारिणी होना बाकी
भोपाल शहर, इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, जबलपुर शहर, सागर शहर, विदिशा, सीहोर जैसे प्रमुख जिलों की कार्यकारिणी घोषित नहीं हो सकी है. इन जिलों में पार्टी को अपने दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी के कार्यकर्ता को भी साधने की चुनौती है. प्रदेश भाजपा में 62 संगठनात्मक जिले हैं. भोपाल में बीजेपी के विधायक और इंदौर में मंत्री के साथ भाजपा विधायक को भी कार्यकारिणी के नाम को लेकर उनसे चर्चा होनी है. इधर, जबलपुर और सागर विदिशा में भी स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP Transfer News: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 8 SAS अधिकारियों का ट्रांसफर
हाई कमान की भी रहेगी नजर
भाजपा में पहली बार ऐसा हो रहा कि प्रत्येक जिले की कार्यकारिणी की गठन पर हाई कमान की भी नजर बनी हुई है. इसके चलते कई जिलों की कार्यकारिणी में नेताओं के परिजनों को बाहर किया गया है. जिन्हें बाहर करने के बाद यह साफ हो गया कि पार्टी रणनीति यह भी बना रही कि हर जिले में सक्रिय कार्यकर्ता और बूथ स्तर तक नजर रखने वालों को तवज्जो दी जाए. इससे संगठनात्मक ऊर्जा में नई ताजगी आएगी और आगामी अभियानों को मजबूत करने का आधार तैयार होगा. इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री लगातार गुप्त स्थान पर जाकर बैठक कर रहे हैं.
