Ashok Nagar: मध्य प्रदेश के अशोक नगर में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है. मंगलवार रात आंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब की मूर्ति पर अराजक तत्वों ने काला रंग पोत दिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने प्रतिमा की सफाई की है. वहीं बाबा साहब की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटना को देखते हुए बसपा ने 2 मई को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर काला रंग पोतने को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज चेक करके जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. लेकिन गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे और प्रदर्शन लगातार जारी है.
जीतू पटवार बोले- सरकार मूकदर्शक बनी हुई है
वहीं बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर काला रंग पोतने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में लगातार बाबा साहब का अपमान हो रहा है, लेकिन सरकार इसे मूकदर्शक बनकर देख रही है. असामाजिक तत्वों को शह दी जा रही है.’
बसपा ने 2 मई को प्रदर्शन का किया ऐलान
बाबा साहब की प्रतिमा पर काला रंग पोतने को लेकर बसपा ने गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही 2 मई को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. बसपा जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से बाबासाहब की प्रतिमाओं से अलग-अलग स्थानों पर दो-तीन बार छेड़छाड़ हो चुकी है. जिले की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है.
