Vistaar NEWS

Gwalior: ग्वालियर के लिगेसी प्लाजा में ब्लास्ट; महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल, 7 मंजिला इमारत में आईं दरारें

Blast in a 7-storey building in Gwalior

ग्वालियर की 7 मंजिला बिल्डिंग में ब्लास्ट हो गया.

Gwalior Blast: ग्वालियर में लिगेसी प्लाजा में अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल होगए. ब्लास्ट के कारण मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की दीवारों में दरार आ गई है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गड़ियों भी मौके पर पहुंच गईं.

पहली मंजिल के फ्लैट में हुआ ब्लास्ट

पूरा मामला भिंड रोड स्थित 7 मंजिला लिगेसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर L-7 का है. यहां धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग की दीवारों में दरार आ गई. साथ ही बिल्डिंग की 2 लिफ्ट भी टूट गईं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फ्लैट्स के दरवाजे, चौखट, खिड़कियां उखड़ी

ग्वालियर एयरपोर्ट से महज 3 किलोमीटर पहले द लिगेसी प्लाजा में बीती रात एक बड़ा ब्लास्ट हुआ. यह धमाका इतना बड़ा था कि आसपास के दर्जनों फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. हैरानी की बात तो यह है कि धमाका किस चीज में हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पूरी घटनाक्रम की पुलिस और एफएसएल की टीम जानकारी जुटाने में लगी है.

जिस फ्लैट में धमाका हुआ उसके आसपास एक दर्जन से अधिक घरों के दरवाजे, चौखट और खिड़कियां टूट गए. जिसके कारण कई गाड़ियों के सायरन बजने लगे.

तेज धमाके कारण लोग घर छोड़कर चले गए

धमाका इतना तेज था कि आसपास के सभी फ्लैट्स में रहने वाले परिवार रात में ही अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए. इस धमाके के प्रत्यक्षदर्शी परिवार और बच्चों से जब विस्तार न्यूज ने बात की तो हादसे के बारे में बताते समय वो सहम गए.

लोगों ने बताया, ‘ऐसा लग रहा था कि जैसी कोई भूकंप आ गया हो, परिवार रात में ही घर को खाली करके रिश्तेदारों के यहां सोने के लिए चले गए थे.’

Exit mobile version