Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल के बड़ा तालाब में तैरते हुए मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

Dead body found in Bhopal's Bada Talab

भोपाल के बड़ा तालाब मिला शव

Bhopal News: भोपाल के बड़ा तालाब स्थित शीतलदास की बगिया घाट पर पानी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. नगर निगम के गोताखोरों ने पानी में तैरते शव को बाहर निकाला है. मामला श्यामला हिल्स थाने का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ घाट पर जमा हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

शव के होने की सूचना मिलने के बाद ही श्‍यामला हिल्स पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों ने शव को नाव के जरिए पानी से बाहर निकाला है. पुलिस इस मामले में शव की पहचान में जुट गई है और इस घटना के पीछे के सभी पहलूओं की जांच कर रही है.

पहले भी तालाब में मिला था शव

भोपाल शव मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले भी वीआईपी रोड स्थित मंदिर के पास तालाब में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया था. इस घटना में मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई थी.

गोताखोर आसिफ शेख शाम के समय मंदिर के पीछे तालाब में युवक का शव दिखाई दिया था. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया था. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, युवक की मौत तैरते समय डूबने से हुई होगी.

ये भी पढे़ं- MP News: सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की भरमार, अतिक्रमण और आवारा कुत्तों से भोपाल परेशान, ग्वालियर नंबर वन

Exit mobile version