MP News: ऋषिकेश के निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी गिरकर लापता हो गए थे. युवक के लापता होने के बाद से ही उसकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. 7 दिनों से चल रहे रेस्क्यू के बाद आज युवक का शव बरामद कर किया गया है.
निधन पर सीएम माेहन यादव ने जताया शोक
सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी के शव मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके शोक जताया है. सीएम ने लिखा कि विगत दिनों ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरकर लापता हुए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के निवासी इंजीनियर हेमंत सोनी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्हाेंने आगे लिखा कि संकट की इस घड़ी में सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें.
विगत दिनों ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिरकर लापता हुए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के निवासी इंजीनियर हेमंत सोनी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 23, 2025
संकट की इस घड़ी में सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान… pic.twitter.com/AeAvbeZ5KH
ये भी पढ़ें- MP News: भिंड में दलित युवक से मारपीट का मामला, बंधक बनाकर पेशाब पिलाने का आरोप, हिरासत में दो आरोपी
ऋषिकेश से लापता हुए थे हेमंत
पृथ्वीपुर निवासी 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी बीते चार दिनों से उत्तराखंड के ऋषिकेश में लापता हैं. जानकारी के अनुसार, हेमंत अपने कुछ दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने 14 अक्टूबर को हरिद्वार और ऋषिकेश गए थे. 16 अक्टूबर की रात वे अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला के पास स्थित बजरंग सेतु पहुंचे, जो उस समय निर्माणाधीन था. इसी दौरान हेमंत को एक फोन कॉल आया और बातचीत करते हुए वे पुल के किनारे तक पहुंच गए. तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गंगा नदी में गिर गए और तेज बहाव में बहते चले गए.
घटना के समय वहां न तो कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद था और न ही चेतावनी बोर्ड लगाया गया था. उनके साथ मौजूद चचेरे भाई अमित सोनी और अन्य दोस्तों ने बताया कि उन्होंने हेमंत को बचाने की कोशिश की, लेकिन गंगा के तेज बहाव में वे लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही हेमंत के परिजनों में कोहराम मच गया.
विधायक ने दी थी मुख्यमंत्री को जानकारी
पृथ्वीपुर विधानसभा के विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी. मुख्यमंत्री ने तुरंत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर हेमंत सोनी की खोजबीन में हरसंभव मदद करने का आग्रह किया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और गोताखोर टीमों द्वारा उनकी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
