Indore News: मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर के लापता कपल में से ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव सर्चिंग ऑपरेशन के 10वें बरामद हुआ है. मेघालय पुलिस पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाशी में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि, राजा का शव गहरी खाई में मिला है. शिलॉन्ग पहुंचने के बाद दोनों स्कूटी पर घूमने के लिए निकले थे. दोनों 23 मई से लापता थे.
परिवार ने की 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
परिवार ने घोषणा की है कि जो भी कपल की जानकारी देगा उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. परिजन सूरज रघुवंशी का कहा कि हमारे परिजनों को सेना के माध्यम से खोजा जाना चाहिए. क्योंकि शिलॉन्ग पुलिस उनके परिजनों को नहीं ढूंढ पा रही है. जिस होटल में दंपती रुका था, जिस चाय की दुकान पर मोबाइल मिला और जिससे एक्टिवा किराए पर ली, हम लोगों को उन्हीं पर शक है. सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.
#BreakingNews : इंदौर के मिसिंग कपल पर बड़ा अपडेट, पति का शव बरामद, पत्नी की तलाश जारी…#IndoreCouple #MISSING #Update #Shillong #meghalay #VistaarNews @mahimapandey29 @punitvj pic.twitter.com/e8M9PBNhTa
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
सांसद शंकर लालवानी ने की थी DGP से मुलाकात
बुधवार यानी 28 मई को इंदौर सांसद शंकर लालवानी शिलॉन्ग पहुंचे. उन्होंने इदाशीशा नोंगरांग से मुलाकात की. नवविवाहित जोड़े का पता लगाने में उनसे सहयोग मांगा. इसके साथ ही उन्होंने लापता जोड़े के परिवार के सदस्य गोपाल रघुवंश से भी मुलाकात की. इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: Bhopal: 11 हजार ई-रिक्शा पर बैन लगाने की तैयारी, इन रूट पर नहीं चलेंगे, जानें क्या है वजह
क्या है पूरा मामला?
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली है. इंदौर से शिलॉन्ग सीधी फ्लाइट ना होने के कारण वे पहले इंदौर से बेंगलुरु गए. इसके बाद बेंगलुरु से गोवाहाटी गए.
20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.
लावारिस हालत में मिली थी स्कूटी
दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली. जहां स्कूटी मिली वहां एक खाई है. यहां एक ओसरा हिल्स नाम से एक रिजॉर्ट है और ये अपराधियों का अड्डा माना जाता है.
