Vistaar NEWS

Indore: ये तो भैया गजब हो गया! स्टेज पर पानी पीने पर दूल्हे ने फोटोग्राफर को ‘कंटाप’ मार दिया, दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एमजी रोड स्थित कोष्ठी समाज धर्मशाला में शादी के दौरान जमकर बवाल हुआ. शादी के दौरान स्टेज पर फोटोग्राफर ने पीनी पी लिया. ये बात दूल्हे को इतनी नागवाज गुजरी कि उसने फोटोग्राफर को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

दुल्हन के पास खड़े होकर पानी पी रहा था फोटोग्राफर

कोष्ठी समाज धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम था. यहां गौरव माठे नाम के व्यक्ति की शादी उसकी प्रेमिका से हो रही थी. तभी स्टेज पर फोटोग्राफर दुल्हन के पास ही खड़े होकर पानी पीने लगा. इसके बाद गौरव माठे ने फोटोग्राफर को जमकर फटकार लगाई. हालांकि फोटोग्राफर ने माफी मांग ली. लेकिन इसके बावजूद गौरव ने फोटोग्राफर को तमाचा मार दिया. जब दुल्हन और पिता ने गौरव को समझाने की कोशिश की तो वह उनपर भी भड़क गया.

इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष पर हल्के जेवर देने का आरोप लगाने लगा. दूल्हे ने दुल्हन से सोने के झुमके भी छीन लिये. जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.

दुल्हन पक्ष ने पुलिस से की शिकायत

दुल्हन के पिता ने बताया बेटी की इच्छा की खातिर हमने शादी के लिए हामी भर दी थी. बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर शादी का इंतजाम किया था. लेकिन शादी के दिन जिस तरह दूल्हे ने व्यवहार किया. इसको देखते हुए हमने शादी तोड़ने का फैसला लिया. फिलहाल दुल्हन पक्ष की तरफ से मारपीट और दहेज प्रथा के मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: Panna: खदान में हीरा मिलने से शख्स की किस्मत चमकी, रातों-रात बन गया लखपति

Exit mobile version