Vistaar NEWS

MP Budget Session: कांग्रेस विधायक काला नकाब पहनकर पहुंचे, BJP MLA सिर पर गंगा जल लेकर आए

Madhya Pradesh Legislative Assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा

MP Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हुई. सबसे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अपना अभिभाषण दिया. अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने पार्वती-काली सिंध परियोजना की तारीफ की. राज्यपाल ने कहा कि इस योजना से मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.

’20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे’

राज्यपाल ने कहा, ‘अगले 3 साल में किसानों को 20 लाख सोलर पंप बांटे जाएंगे. साथ ही 5 रुपए में सिंचाई के लिए स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

वहीं सत्र से पहले कांग्रेस विधायक मुंह पर काला नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढे़ं: MP Weather: तापमान 37°के पार; रतलाम सबसे गर्म, बर्फीली हवाओं का असर कम होने से पारा बढ़ा

11 और 13 मार्च को होगी अभिभाषण पर चर्चा

11 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा.बजट सत्र 10 से 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 5 दिन छुट्‌टी रहेगी. इस तरह पूरे बजट सत्र में केवल 9 बैठकें होंगी. भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.

विपक्ष ने किया विधानसभा का घेराव

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सुबह से ही आक्रामक दिखी. कांग्रेस विधायक मुंह पर काला नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘सरकार बजट सत्र को छोटा करके अपना मुंह छिपा रही है.’

विशांत श्रीवास्तव

पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेई, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

विशांत श्रीवास्तव

भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

राज्यपाल पटेल का अभिभाषण खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औरनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारतीय टीम की तारीफ की.

विशांत श्रीवास्तव

राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज बजट सत्र के पहले अभिभाषण दिया. इसके बाद भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.

विशांत श्रीवास्तव

‘कांग्रेस को भ्रम फैलाने की आदत है’

बजट सत्र में विपक्ष के घेराव को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कसाना ने जवाब दिया है. कंसाना ने कहा,’सरकार की सभी योजनाओं का किसानों को लाभ मिल रहा है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद और बिजली मिल रही है. भ्रम फैलाना कांग्रेस की आदत है.’

विशांत श्रीवास्तव

सिर पर गंगाजल रखकर पहुंचे अभिलाष पांडे

भाजपा विधायक अभिलाष पांडे अपने सिर पर गंगा जल रखकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने क्षेत्र में गंगा जल बंटवाने के लिए 3 टैंकर मंगवाए हैं. अभी मैं मुख्यमंत्री और स्पीकर के लिए गंगा जल लेकर आया हूं.’

विशांत श्रीवास्तव

MP Assembly Budget Session LIVE

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों का हंगामा

कांग्रेस विधायक काला नकाब पहनकर पहुंचे

रुचि तिवारी

MP Assembly Budget Session LIVE

थोड़ी देर में शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र

सत्र से पहले विपक्ष पहुंचा विधानसभा

कांग्रेस विधायकों का विधानसभा परिसर में हंगामा

काले नकाब पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

Exit mobile version