Vistaar NEWS

MP Budget Session: 10 मार्च से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 March को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

MP-Vidhansabha

एमपी विधानसभा (फोटो- सोशल मीडिया)

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर अधियूचना (Notification) जारी कर दी गई है. सदन की कार्यवाही 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी. सत्र के पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल सदन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

12 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा

इस विधानसभा सत्र का मुख्य आकर्षण बजट रहेगा. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. इसी सत्र में साल 2025-26 के लिए वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. 10 मार्च से 24 मार्च तक कार्यवाही होगी. इसमें होली और रंगपंचमी समेत 6 अवकाश रहेंगे. कुल 9 दिन सदन की कार्यवाही रहेगी.

ये भी पढ़ें: घटना ह्रदय विदारक थी…मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया, महाकुंभ भगदड़ पर बाबा बागेश्वर की सफाई

पिछला बजट 3.65 लाख करोड़ रुपये का था

साल 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जुलाई में बजट पेश किया था. ये बजट कुल 3.65 लाख करोड़ रुपये का था. इस बजट में पेट्रोल-डीजल में अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया गया था. ये बजट पिछले बार के मुकाबले 16 फीसदी अधिक था. इस बार का बजट 4 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंचने के आसार हैं.

Exit mobile version