Bulldozer Action In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोहेल मछली के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. अनंतपुर क्षेत्र में स्थित 5 करोड़ की सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. लव जिहाद सोहेल मछली का नाम लव जिहाद मामले में भी सामने आया था. पुलिस और प्रशासन की टीम की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.
मध्य प्रदेश | भोपाल में 5 करोड़ की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर#MadhyaPradesh #Bhopal #BulldozerAction #illegalconstruction pic.twitter.com/QiaBxQ5SSm
— Vistaar News (@VistaarNews) July 10, 2025
नोटिस देने के बाद अवैध निर्माण तोड़ा
सरकार की 3 हजार स्कवायर फीट की जमीन पर 2 मंजिला निर्माण किया जा रहा था. सड़क के किनारे जमीन पर कब्जा करके कमर्शियल पर्पस के लिए निर्माण किया गया था. तहसीलदार अनुराग गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर सोहेल मछली को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद निर्माण को नहीं तोड़ा गया. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया.
5 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा किया
सोहेल मछली ने सड़क के किनारे लगभग 3 हजार फीट की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस पर 2 मंजिला अवैध निर्माण करवाया था. इस सरकारी जमीन की कीमत 5 करोड़ के करीब है. गुरुवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बुल तैनात करके अवैध निर्माण पर बुलडोर चलाने की कार्रवाई की गई.
कर्मचारी का दावा- जमीन मेरी है
वहीं सोहेल मछली वाला के घर में काम करने वाले कर्मचारी राकेश यादव का दावा है कि यह जमीन उसकी है. हालांकि लव जिहाद के मामले में सभी आरोपी जेल में है, वहीं पुलिस और महिला आयोग की रिपोर्ट की में सामने आया कि क्लब 90s पर अवैध गतिविधियां चलती थीx, जिसके चलते क्लब पर भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई है.
पहले ही हो चुकी है क्लब 90s पर कार्रवाई
हालांकि सोहेल मछली वाले का नाम लव जिहाद मामले में चर्चा का विषय तब बना जब महिला आयोग की क्लब 90s पहुंची और सरकार को एक रिपोर्ट सौपी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि क्लब 90s में अवैध तौर पर छात्राओं के साथ कई गतिविधियों की जाती थीं, इसके बाद मोहन सरकार ने क्लब 90s पर कड़ी कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी ने शिलांग जेल से किसे तीन बार कॉल किया? हफ्ते में एक बार बात करने की है इजाजत
