Vistaar NEWS

MP News: त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही बस सापुतारा के पास खाई में गिरी, 7 की मौत, 35 लोग घायल, सभी श्रद्धालु एमपी से हैं

Bus going from Trimbakeshwar to Dwarka fell into a ditch in Saputara, 4 died, 35 injured

त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही बस सापुतारा में खाई में गिरी 4 की मौत, 35 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात के सापुतारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हो गए. ये हादसा रविवार यानी 2 फरवरी की सुबह 4 बजे की बताया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही थी बस

नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद श्रद्धालु गुजरात के द्वारका जा रहे थे. सापुतारा के पास के श्रद्धालुओं से भरी बस ने नियंत्रित खो दिया और एक खाई में जा गिरी. इस बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे.

ये भी पढ़ें: क्रेडाई ने तैयार की ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट, सीएस अनुराग जैन को सौंपी गई, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रमोट किया जाएगा

अशोकनगर, गुना, शिवपुरी के रहने वाले है

हादसे में मारे गए और घायल सभी मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के रहने वाले हैं. घायलों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को सूरत रेफर किया गया है.

Exit mobile version