Vistaar NEWS

एक अप्रैल से भोपाल में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होगा; 14% तक होगी बढ़ोतरी, जानिए किन-किन लोकेशन पर होगा असर

File Image

File Image

Bhopal Property Rate Hike: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब प्रॉपर्टी खरीदना बहुत महंगा हो जाएगा. 1 अप्रैल से भोपाल में लगभग 14% प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने की संभावना है. जिसके चलते रजिस्ट्री कार्यालय में लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि 1 अप्रैल से दाम बढ़ जाएंगे जिसके चलते वह रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘सलमान खान रसखान बनना चाहते हैं’, राम मंदिर वाली घड़ी पर BJP विधायक ने कहा- मौलाना उल्टा ज्ञान बकेंगे तो ठीक नहीं होगा

1283 लोकेशन चिन्हित की गई

जहां महंगाई की मार लोगों को परेशान कर रही है. वहीं अब भोपाल में जमीन लेना लोगों का एक सपना बन जाए, क्योंकि 1 अप्रैल से कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक 14 प्रतिशत का प्रस्ताव भेजा गया है, और संभावना है कि जमीन के दाम बढ़ सकते हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने 1283 ऐसी लोकेशन है जिन्हें चिन्हित किया है जहां प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाना है. भोपाल के रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. 1 अप्रैल से जमीन महंगी हो जाएंगे, जिसके चलते लोग अभी से ही अपनी जमीन की रजिस्ट्री करने पर लगे हैं. हालांकि रजिस्ट्री ऑफिस में अधिकारियों को कहना है कि जब से दाम बढ़ाने की बात सामने आई है, तब से हर दिन 1 हजार रजिस्ट्री भोपाल में रोज हो रही है.

विरोध के चलते पिछले साल टल गया था प्रस्ताव

पिछले साल नवंबर में साल की दूसरी गाइडलाइन प्रस्तावित की गई थी. वहां 1283 लोकेशन में जमीन के दाम बढ़ाने थे. लेकिन सांसद, विधायकों के विरोध के चलते उसे समय टाल दिया गया था. इस बार फिर प्रस्ताव भेजा गया है. फिलहाल रजिस्ट्री के दाम बढ़ने के चलते रजिस्ट्री कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी लोग एक अप्रैल से पहले रजिस्ट्री करवा लेना चाहते हैं.

Exit mobile version