Vistaar NEWS

CA Topper 2025: धार के बेटे ने रचा इतिहास, मुकुंद आगीवाल ने CA फाइनल एग्जाम में किया टॉप, CM मोहन यादव ने दी बधाई

CA Topper 2025 Mukund Agiwal CM Mohan Yadav congratulates

धार के मुकुंद आगीवाल ने CA फाइनल परीक्षा में टॉप किया

Dhar News: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 के सत्र के लिए सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं. CA फाइनल की परीक्षा में धार जिले के मुकुंद आगीवाल ने बाजी मारी है. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है, ये गौरव हासिल करने वाले वे धार के पहले युवा हैं.

फाइनल में 83.33 फीसदी अंक मिले

धार जिले के धामनोद में रहने वाले मुकुंद आगीवाल को सीएम फाइनल परीक्षा में 83.33 फीसदी अंक मिले हैं. इसके साथ ही उन्होंने परिवार, जिले और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. परिजनों और दोस्तों में जश्न का माहौल है. परिजन मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं.

‘सही दिशा में परिश्रम आवश्यक’

मुकुंद ने अपनी सफलता का मूलमंत्र सही दिशा में परिश्रम को बताया है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा केवल महानगरों में नहीं, बल्कि कस्बों में भी होती है. अंतर केवल इतना है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत प्रयास और सही दिशा में परिश्रम करना जरूरी है. अब CA की परीक्षा हिंदी मीडियम में भी होने लगी है, लेकिन इंग्लिश और मैथ्स जैसे विषयों पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है.

पिता है दुकान संचालक

मुकुंद आगीवाल के पिता पवन आगीवाल स्टेशनरी शॉप चलाते हैं. वहीं माता गृहिणी हैं. मुकुंद बचपन से ही होनहार छात्र रहे हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फर्स्ट डिवीजन के साथ पास की है. इससे पहले मुकुंद को सीए प्रवेश परीक्षा में अखिल भारत स्तर पर 24वां स्थान मिला था.

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुकुंद आगीवाल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि ICAI के सितंबर 2025 सेशन के CA फाइनल रिजल्ट में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धामनोद (धार) के बेटे मुकुंद आगीवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: सीएम मोहन यादव आज मनेर में करेंगे रोड शो, मधेपुरा में भी भरेंगे चुनावी हुंकार

उन्होंने आगे लिखा कि अब छोटे स्थानों के विद्यार्थी भी अपनी प्रतिभा और परिश्रम से मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस सफलता के लिए आपके माता-पिता, गुरुजनों व मार्गदर्शन करने वालों को भी बधाई.

Exit mobile version