Vistaar NEWS

MP News: मोहन सरकार के एक साल पूरे होने से पहले कैबिनेट मीटिंग आज, ‘जन कल्याण पर्व’ समेत कई मुद्दों पर लिए जाएंगे अहम निर्णय

madhya pradesh

फाइल फोटो

MP News: 13 दिसंबर को मोहन सरकार को एक साल पूरे हो जाएंगे. इससे पहले मंगलवार यानी 10 दिसंबर को सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शाम 6.30 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस कैबिनेट मीटिंग कई फैसले लिए जा सकते हैं. अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

स्कूली शिक्षा से जुड़े विधेयक को मंजूरी मिल सकती है

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है. स्कूली छात्रों के परिजनों को राहत देते हुए स्कूल फीस निर्धारण को लेकर फैसला किया जाएगा. फीस विनियामक विधेयक में फीस की एक निश्चित राशि तय कर उससे कम फीस वसूलने वाले स्कूलों की नई कैटेगरी तय की जाने वाली है.

ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar से छोटे भाई ने खत्म कर दिए रिश्ते? क्या है वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

दिल्ली में लिए गए निर्णय को बताया जाएगा

सीएम दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. जहां वे अलग-अलग मुद्दों को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से मिल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश के सांसदों से मुलाकात की. आज सीएम मध्य प्रदेश लौटेंगे. इसके बाद दिल्ली में मीटिंग्स में लिए गए निर्णयों की जानकारी बैठक में दी जाएगी.

‘जन कल्याण पर्व’ को लेकर निर्देश

सरकार के एक साल पूरे होने पर 11 से 26 दिसंबर तक ‘जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा. इसे लेकर सीएम निर्देश जारी करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों के साथ मंत्रियों को प्रभार के जिलों में दौरे करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: MP पुलिस ने किया इंटरस्टेट साइबर ठगों का पर्दाफाश, 16 राज्यों में फैला रखा था जाल, 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

इन प्रस्ताव पर होगी नजर

  1. हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जिलों में समीक्षा करने के लिए भी निर्णय लेंगे.
  2. अनुपूरक बजट, फायर एक्ट, किराएदारी अधिनियम समेत अन्य विधेयकों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है
Exit mobile version