Vistaar NEWS

MP Cabinet Meeting: रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को तोहफा, 1500 रुपये की राशि जारी होगी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Cabinet meeting was held under the chairmanship of CM Mohan Yadav

MP कैबिनेट

MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी दी. लाडली बहनों को सरकार सौगात देने जा रही है. रक्षाबंधन पर सरकार लाडली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी.

सीएम करेंगे स्पेन और दुबई दौरा

डिप्टी सीएम ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक स्पेन और दुबई के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से संवाद करेंगे. विदेशी निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे.

सभी स्कूलों में मनाई जाएगी ‘गुरु पूर्णिमा’

कैबिनेट मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाएगा. प्रदेश के सभी स्कूलों में 10 जुलाई को पर्व मनाया जाएगा. दो दिवसीय आयोजन के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. राजधानी भोपाल के होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का फैसला लिया गया. इसमें लीज रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट से किए जाने पर भी निर्णय लिया गया.
  2. भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 के अनुच्छेद 1 (क) के तहत भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है.
  3. महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति दी गई है. इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति और आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है.
  4. बिजली कंपनियों में 77 हजार से ज्यादा नियमित पदो को कैबिनेट की मंजूरी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें: MP: उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र शुरू होने को लेकर सहमति, CM मोहन यादव ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री से मुलाकात की

हर मंगलवार को होती है बैठक

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हर मंगलवार को कैबिनेट बैठक होती है. 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा होने के कारण इस बार बुधवार को ये बैठक हुई.

Exit mobile version