Vistaar NEWS

‘CM हो या मंत्री इंदौर के लिए झगड़ लेता हूं…’, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- यहां के लिए कुछ भी कर सकता हूं

कैलाश विजयवर्गीय(File Photo)

कैलाश विजयवर्गीय(File Photo)

Indore News: मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार यानी 2 अगस्त को इंदौर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सीएम हो या मंत्री इंदौर के विकास के लिए किसी से भी झगड़ लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. इसने बहुत कुछ दिया है. देश और प्रदेश में मेरी पहचान है तो वह आप लोगों के प्रेम और आशीर्वाद के कारण है.

‘इंदौर को नंबर वन होना ही चाहिए’

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे घर की सिकनेस नहीं होती, लेकिन इंदौर की होती है. हफ्ते के 5-6 दिन होते हैं तो लगता है कि इंदौर जाऊं. यहां की हवा, लोगों के प्रेम का आनंद अलग है. यहां के लोग अपना काम भूलते नहीं हैं, मेरे महापौर दौर के काम आज भी यहां लोग याद रखते हैं. यहां के लोग वफादार हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इंदौर को हर क्षेत्र में नंबर वन होना चाहिए. अभी सफाई में नंबर वन है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में इंदौर लगातार विकास से नए शिखर तक पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें: Sagar कोर्ट ने 12 दोषियों को सुनाई डबल उम्रकैद की सजा, 2 सगे भाइयों की हत्या की थी

रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे

कैलाश विजयवर्गीय शनिवार यानी 2 अगस्त को राऊ में 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर के विकास के लिए मुख्यमंत्री या मंत्री किसी से भी झगड़ लेता हूं.

Exit mobile version