Vistaar NEWS

MP News: इस बार भी CBSE के 12वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने लहराया परचम, 82.46% स्टूडेंट पास हुए, ऐसे देखिए रिजल्ट

CBSE 12th Board Result: Girls outshine boys in Madhya Pradesh 12th board results

CBSE 12th Board Result: मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

MP News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board Of Secondary Education) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड (12th Board) का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. छात्राओं में छात्रों से 6 फीसदी ज्यादा अंक हासिल किए. इस बार 88.39 फीसदी छात्रों में परीक्षा पास की. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ओवरऑल रिजल्ट (Overall Result) की बात करें तो 82.46 परसेंट रहा.

भोपाल की अनुष्का को मिले 98.2 फीसदी अंक

राजधानी भोपाल की अनुष्का चौहान को 98.2 प्रतिशत अंक, सार्थक वर्मा को 97.4 फीसदी अंक, शौर्य झवर को 95.8 फीसदी अंक, त्रिशा गुप्ता को 95.6 परसेंट और श्रेयांश अक्षति 93.2 प्रतिशत अंक मिले.

95.58 फीसदी छात्राओं ने पास की परीक्षा

इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 74 हजार 504 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था. इनमें से 74 हजार 165 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 38 हजार 746 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 35 हजार 419 छात्राओं ने एग्जाम पास किया. लड़कियों के पासिंग परसेंट की बात करें तो 85.58 फीसदी रहा और लड़कों का पासिंग परसेंट 79.61 प्रतिशत रहा, जो छात्राओं से लगभग 6 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: MP-महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगी ज्योतिर्लिंग सर्किट, ताप्ती और कृष्ण पथ का होगा विकास, कैबिनेट बैठक में हुए कई अहम फैसले

ऐसे देखें 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

CBSE ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया. छात्र-छात्राएं अपनी रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresult.nic.in पर देख सकते हैं. सबसे पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सबमिट कर दें. यहां आप स्कोर कार्ड देख सकते हैं और पीडीएफ डाउन लोड कर सकते हैं. इसके साथ ही DigiLocker, UMANG एप और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है.

Exit mobile version