Vistaar NEWS

MP News: बोर्ड परीक्षा में 16 लाख छात्रों पर रहेगा डिजिटल पहरा! परीक्षा की होगी ऑनलाइन निगरानी, केंद्रों पर लगेंगे जैमर और CCTV कैमरे

MP Board Exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल

MP News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रही हैं. इस बार मंडल ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा और निगरानी के अब तक के सबसे कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश भर से करीब 16.07 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे और उनकी हर गतिविधि पर डिजिटल सिस्टम के साथ-साथ फील्ड स्तर पर भी नजर रखी जाएगी.

केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पूरी तरह बैन

मंडल ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों के भीतर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इस प्रतिबंध में केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक और अन्य स्टाफ भी शामिल हैं. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा से जुड़ी कोई भी सूचना अनधिकृत तरीके से बाहर न जा सके और पूरी प्रक्रिया केवल आधिकारिक माध्यमों से ही संचालित हो.

मोबाइल एप आधारित होगी निगरानी

परीक्षा केंद्रो पर लगेंगे जैमर और सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा अधिकारी करेंगे अधिकृत मोबाइल एप का इस्‍तेमाल

प्रदेश में बनाए गए 3856 परीक्षा केंद्र

ये भी पढे़ं- एमपी के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत! मोहन सरकार बदलने जा रही 25 साल पुराना नियम, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

Exit mobile version